

भागलपुर जिले के नाथनगर प्रखंड अंतर्गत डोगाछी में सोमवार को जदयू अति पिछड़ा के तत्वावधान में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भारी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लिया और जदयू नेताओं से सीधा संवाद किया।

कार्यक्रम में शामिल जदयू नेताओं ने बताया कि वे पिछले 19 वर्षों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किए गए विकास कार्यों की जानकारी जनता तक पहुंचाने आए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा अति पिछड़ा वर्ग के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं और फंड की भी जानकारी दी जा रही है, ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें।

नेताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विश्वास जताते हुए कहा कि इस बार नाथनगर विधानसभा क्षेत्र से जदयू को भारी जनसमर्थन मिलेगा और बिहार में 225 सीटों के साथ पुनः नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनेंगे।

कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय जनता ने अपनी समस्याओं को भी नेताओं के समक्ष रखा, जिनके समाधान का आश्वासन दिया गया।