

भागलपुर में आगामी होली त्योहार को देखते हुए नाथनगर पुलिस द्वारा संदिग्ध स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में नाथनगर पश्चिम केविन के समीप स्थित पुलिस चौकी के पास लक्ष्मण बाग निवासी सिटी यादव को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास एक लोडेड कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सिटी यादव मधुसुदनपुर क्षेत्र से रेलवे लाइन पार कर मानशकामना चौक की ओर जा रहा था, तभी ललमटिया थाना के बाइक पुलिसकर्मी विपिन कुमार और शिव शंकर कुमार को संदेह हुआ। जब उन्होंने युवक की जांच की, तो उसके कमर से एक लोडेड कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए।

नाथनगर के इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह ने बताया कि त्योहारों के मद्देनजर संदेहास्पद जगहों पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान सिटी यादव को हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपित को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा और उसका आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है। पुलिस ने यह भी कहा कि आगे भी अवैध शराब और असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।