

भागलपुर के नाथनगर के दर्जनों भूमिहीन परिवार 15 सालों से विस्थापित होने के बाद नाथनगर अंचल कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन अब तक इन परिवारों को बसाया नहीं गया है। गुरुवार के दिन दर्जनों भूमिहीन महादलित परिवार नाथनगर अंचल कार्यालय पहुंचे और अंचलाधिकारी रजनीश कुमार से भूमि की मांग करते हुए बसाने की गुहार लगाई।

सीओ रजनीश कुमार ने आश्वासन दिया कि जल्द ही इस पर पहल की जाएगी। नाथनगर ललमटिया चौक स्थित, बीते कई सालों से सड़क किनारे रह रहे महादलित परिवारों ने बताया कि 15 साल से वे नाथनगर अंचल कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन अब तक उन्हें बसाया नहीं गया है।

ये 42 महादलित परिवार हैं जो कई सालों से ललमटिया चौक के समीप सड़क किनारे गुजर-बसर कर रहे हैं। नीलम देवी ने बताया कि अंचल कार्यालय आने के बाद केवल आश्वासन ही मिलता है, लेकिन आज तक कोई ठोस पहल नहीं की गई है, जिसके कारण वे आज भी सड़क किनारे रहने को मजबूर हैं।

कुछ साल पहले दोगछि में भूमि उपलब्ध कराई गई थी, लेकिन जब वे वहां घर बनाने लगे तो दबंगों ने उन्हें वहां से भगा दिया। इस कारण, वे अब भी नाथनगर अंचल कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं और अपने आशियाने की मांग कर रहे हैं।