भागलपुर के नाथनगर थाना क्षेत्र के राघोपुर पंचायत स्थित माधोपुर गांव में एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 50 वर्षीय मुकेश कुमार उर्फ फूलन शर्मा के रूप में हुई है। तीन दिन पहले ही पड़ोसियों द्वारा उनके साथ मारपीट की गई थी। इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर राघोपुर से सहजादपुर जाने वाली सड़क मार्ग को जाम कर दिया।
एफएसएल की टीम और भागलपुर डीएसपी-2 राकेश कुमार नाथनगर थाना पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की जा रही है। मृतक के परिजनों ने बताया कि मुकेश कुमार को सोए अवस्था में सिर में गोली मारकर हत्या की गई है। परिजनों में इस घटना के बाद मातम का माहौल है।
पुलिस ने घटनास्थल से एक पिलेट जब्त किया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। हालांकि, आक्रोशित ग्रामीणों को शांत करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस द्वारा कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद ही सड़क जाम हटाया गया, जो करीब 20 मिनट तक जारी रहा।
मृतक की चाची ने बताया कि तीन दिन पहले ही जमीनी विवाद को लेकर पड़ोसी मिथुन मंडल, सागर मंडल, बांघटू मंडल और बरूण मंडल ने मुकेश कुमार के घर पर आकर लाठी-डंडों से हमला किया था और जान से मारने की धमकी दी थी। इस संबंध में नाथनगर थाने में शिकायत भी दर्ज कराई गई थी, लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई थी।