भागलपुर के नाथनगर स्थित मुनिराम खेतान मध्य विद्यालय को बीते 11 मई से बन्द रखने की खबर को प्रमुखता से दिखाने के बाद प्रशासन ने आज संज्ञान लिया। स्कूल को बंद करने वाले प्रधानाचार्य को निलंबित करने के बाद आज एसडीएम, डीपीओ ,सीओ व स्थानीय पुलिस स्कूल पर पहुँचे साथ ही शिक्षकों को बुलाकर उनके साथ बैठक की वहीं एसडीएम ने सोमवार को.
हर हाल में स्कूल खोलने का निर्देश दिया है। सोमवार को अगर स्कूल नहीं खुलता है तो शिक्षकों पर भी कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम धनन्जय कुमार ने कहा कि स्कूल को बंद रखने का अधिकार किसीको नहीं है प्रधानाचार्य पर विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी साथ ही सोमवार को स्कूल खुलेगा।
हम आपको बता दें कि मुनिराम खेतान मध्य विद्यालय के प्रिंसिपल पंकज मोसेस ने पास के ही विक्रांत शाह पर आरोप लगाया था कि उन्होंने बैठक में आकर स्कूल में नरसंहार की धमकी दी थी इसको लेकर थाना में आवेदन भी दिया था वहीं उन्होंने सभी शिक्षकों को साथ कर स्कूल में ताला जड़ दिया था। आज दसवां दिन है स्कूल बंद है ऐसे में नौनिहालों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।