बिहार टीम में नवगछिया,भागलपुर से राहुल,अंकित व साक्षी शामिल
नवगछिया : गढ़चिरौली ( महाराष्ट्र ) में 6 से 10 जानवरी तक आयोजित होने वाली 69वीं सीनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप ( पुरूष व महिला ) में भाग लेने वाली बिहार टीम की घोषणा कर दी गयी है। टीम की घोषणा करते हुए बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर व राज्य प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि बिहार सीनियर पुरूष व महिला बॉल बैडमिंटन टीम को सदस्य, बिहार विधान परिषद -सह- अध्यक्ष, बिहार बॉल बैडमिंटन संघ प्रो.नवल किशोर यादव, राज्य संघ के उपाध्यक्ष प्रो.सुहेली मेहता, संयुक्त सचिव मिताली मित्रा, शारीरिक शिक्षक शिव नारायण पाल ने खिलाड़ियों को राष्ट्रीय चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं। बिहार टीम आज दानापुर-सिकन्द्राबाद एक्सप्रेस से प्रतियोगिता स्थल के लिए रवाना हो गयी। घोषित बिहार की पुरूष व महिला बॉल बैडमिंटन टीम की सूची इस प्रकार है –
पुरूष वर्ग – दीपक प्रकाश रंजन ( कप्तान, मधेपुरा ), राहुल कुमार,अंकित कुमार शर्मा ( नवगछिया ,भागलपुर), राजन कुमार, राहुल कुमार, ( बेगूसराय ), रवि रंजन कुमार, विनोद कुमार धोनी ( वैशाली ), सन्नी कुमार, ओमप्रकाश ( पटना ), सोनू कुमार बैठा ( दरभंगा )। प्रशिक्षक – राकेश रंजन ( पटना ), प्रबंधक – सतीश कुमार ( बाढ़ )।
महिला वर्ग – प्रिया सिंह ( कप्तान ), वंदना कुमारी, कविता कुमारी ( वैशाली ), साक्षी कुमारी ( सारण ), अनु कुमारी ( सिवान ), नेहा रानी ( पटना ), युक्ता रानी, पूनम कुमारी ( बेगूसराय ), साक्षी कुमारी ( नवगछिया,भागलपुर), कुमकुम कुमारी ( पूर्वी चम्पारण )।
प्रशिक्षक – विकास कुमार ( बेगूसराय ), प्रबंधक – अलका रानी ( पटना ), निर्णायक – दीपक सिंह कश्यप ( पूर्वी चम्पारण )।