5
(1)

अजय कुमार : सहरसा : छत्तीसगढ़ के कोरबा में 25 दिसम्बर से 28 दिसंबर तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्तरीय U14 नेटबॉल खेल प्रतियोगिता के लिए सहरसा जिलांतर्गत सिमरी बख्तियारपुर के मध्य विद्यालय मोहनपुर से तीन खिलाड़ियों का चयन हुआ है. बालिका वर्ग में स्मृति कुमारी,राजनंदनी कुमारी, बालक वर्ग में अंकित कुमार के चयन होने पर विद्यालय और गांव में हर्ष का माहौल है.राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने के उपरांत खिलाड़ियों का सम्मान समारोह मध्य विद्यालय मोहनपुर के प्रांगण में किया गया.जिसमें खिलाड़ियों को उनके बेहतर प्रदर्शन और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए विद्याश्रम क्लासेज द्वारा शील्ड एवं टीशर्ट देकर सम्मानित किया गया.

वहीं चेन्नई में 28 से 31 दिसंबर तक आयोजित होने वाले एन एफ आई के तहत 30th सब जुनियर नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिप के लिए मध्य विद्यालय मोहनपुर से ही बिंदु कुमारी एवं श्रवण कुमार का चयन किया गया है. इस अवसर पर सहरसा नेटबॉल संघ के जिला अध्यक्ष आनन्द कुमार झा, विद्याश्रम क्लासेज के डाइरेक्टर चंदन कुमार,जिला सचिव सह शारीरिक शिक्षक राजकिशोर गुप्ता, संरक्षक प्रमोद कुमार झा,निर्भय झा,संयुक्त सचिव राजेश यादव, कोषाध्यक्ष ब्रजेश कुमार, पंचायत के मुखिया संजीव जायसवाल,शिक्षिका पुनीता कुमारी,मिथिला सपोर्ट एकेडमी अध्यक्ष शैलेश कुमार झा,सचिव शशि भूषण,प्रणव प्रेम, विकास भारती,जितेंद्र कुमार,मनीष खाँ,एवं विद्यालय के प्राध्यापक राघव कुमार सिंह, शिक्षक राज कुमार सिंह, सुरेश चौधरी,सद्दाम हुसैन सहित सभी शिक्षक शिक्षिका आदि ने शुभकामनाएं दी.

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: