


बिहपुर – प्रखंड के भवानीपुर रिंग बांध पर शनिवार से नौ दिवसीय रामकथा को लेकर 251 कुमारी कन्या व महिलाओ ने कलश शोभा यात्रा निकाला.आयोजन समिति सदस्य नीरज कुमार सिंह ने बताया कि शोभा यात्रा को भवानीपुर से चकरामी,नारायणपुर होते हुए बलहा गंगा घाट पर जल भर कर पुनः कथा स्थल आया.कथा का उद्घाटन जिप प्रत्याशी रूचि सिंह ने किया. कथावाचक श्री राम दास जी महाराज को माला पहनाकर स्वागत किया। उन्होने बताया कि कथा छः नंम्बर को समाप्त होगा.कथा सुनने भवानीपुर, भोजूटोल, कुशहा, रायपुर सहित अन्य गांव के लोग जुट रहे है। शोभा यात्रा में पूर्व मुखिया सुनील पासवान सहित अन्य लोग मौजूद थे.
