नवगछिया : नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में एक्सप्रेस सेवा आरंभ किए जाने को लेकर कवायद शुरू कर दी गई है. इसको लेकर गुरुवार को नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में एक्स रे मशीन को सेट कर दिया गया है. अस्पताल में जल्द ही मरीजों को एक्स रे सेवा का लाभ मिलना आरंभ हो जाएगा.
नवगछिया अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ बरुण कुमार ने बताया कि अस्पताल में एक्स रे सेवा लगातार बंद थी. इस संदर्भ में सीएस भागलपुर को अवगत कराया गया था.
इसके बाद उनके द्वारा इस दिशा में पहल किया गया. उन्होंने बताया कि गुरुवार को एक्स रे मशीन के इंजीनियर द्वारा अस्पताल में मशीन को सेट कर दिया गया है.
मरीजों को एक्स रे की सेवा मिले इसको लेकर टेक्नीशियन की भी प्रतिनियुक्त कर दिए गए हैं. एक से दो दिन के अंदर अस्पताल में एक्स रे सेवा विधिवत चालू हो जाएगी. उन्होंने कहा कि एक्स रे सेवा चालू होने से मरीजों को इसका काफी लाभ मिलेगा.