नवगछिया : नवगछिया की सड़कों पर होने वाली लूट एवं छिनतई की घटना पर नियंत्रण पाने को लेकर पुलिस प्रशासन स्तर से एक रणनीति के तहत कार्य कर रही है. सड़कों पर किसी प्रकार की अपराधिक घटना न हो इसको लेकर सड़को पर पुलिस गतिविधियों को भी तेज कर दिया गया है. इसको लेकर नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज खुद मोन्टेनरिंग कर रहे हैं.
एसपी द्वारा इसको लेकर दिए गए निर्देशों का पालन हो रहा है या नहीं इसकी भी निगरानी की जा रही है. दिए गए निर्देशों एवं क्षेत्र में व्यापक गश्ती हो रही हैं या नहीं इसका जायजा लेने सोमवार की देर रात एसपी निकले. इस दौरान उन्होंने पुलिस जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र की सड़कों पर घूम घूम कर पुलिस पदाधिकारी के द्वारा की जा रही पेट्रोलिंग का जायजा लिया.
एसपी ने इस दौरान देर रात सड़को पर गश्ती कर रहे पुलिस पदाधिकारियों से स्थिति की जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए. एसपी ने गश्ती कर रहे पुलिस पदाधिकारी को अपने अपने अपने क्षेत्र में भ्रमण शील रहकर सड़क की गतिविधियों की निगरानी करने का निर्देश दिया
. एसपी के निर्देश के बड़से सड़को पर पुलिस की गतिविधि तेज हो गई है. मालूम हो कि एसपी सुशांत कुमार सरोज सोमवार की देर रात 12 बजे बाद एनएच 31 एवं पुल पहुच पथ पर नवगछिया, परबत्ता, खरीक, रंगरा, कदवा ओपी क्षेत्र में पुलिस पदाधिकारी के द्वारा की जा रही पैट्रोलिंग का जायजा ले रहे थे.