नवगछिया बाजार में जाम व अतिक्रमण की समस्या से निजात के लिए अनुमंडल कार्यालय के सभागार में बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी यतेंद्र कुमार पाल ने किया। इस मौके पर उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में जो वनवे, नो इंट्री, फल व सब्जी मंडी को शिफ्ट करने का जो प्रवधान था उसमें सुधार कर लागू किया जायेगा। सब्जी मंडी के लिए तीन स्थानों को चिन्हित किया गया हैं।
उस पर विचार करने के उपरांत लागू किया जायेगा। नो इंट्री दस बजे से लेकर आठ बजे रात्रि तक रहेगी। इस दौरान बाजार में बड़ी गाड़ियों को पकड़ा गया तो उससे जुर्माना वसूल किया जायेगा। इस मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता परमानंद साह, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, नगर परिषद के प्रबंधक, बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष नवगछिया, जीआरपी थानाध्यक्ष, भूतपूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष, जदयू जिलाध्यक्ष विरेंद्र कुमार सिंह, प्रवीण कुमार भगत, मौजूद थे।