इंटर की परीक्षा तीसरे दिन शांति पूर्वक संपन्न हुई। इस संबंध में नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जीबी कॉलेज नवगछिया में प्रथम पाली में एक छात्रा अनुपस्थित हुई। 135 छात्राओं ने परीक्षा दिया। बनारसी लाल सर्राफ कॉलेज में छह छात्राएं अनुपस्थित थी। 524 छात्राओं ने परीक्षा दी। मदन अहिल्या महिला कॉलेज में दो छात्राएं अनुपस्थित थी। 209 छात्राओं ने परीक्षा दी। इंटर स्तरीय हाईस्कूल में तीन छात्राएं अनुपस्थित थी। 195 छात्राओं ने परीक्षा दिया। रूंगटा बालिक हाईस्कूल में दो छात्राएं अनुपस्थित थी। 209 छात्राओं ने परीक्षा दिया।
श्री लाल जी मध्य विद्यालय सिघिंया मकंदपुर में पांच छात्राएं अनुपस्थित थी। 191 छात्राओं ने परीक्षा दी। द्वूतीय पाली में जीबी कॉलेज में चार छात्राएं अनुपस्थित थी। 110 छात्राओं ने परीक्षा दी। बीएलएस कॉलेज नवगछिया में सभी61 छात्राओं ने परीक्षा दी। मदन अहिल्या महिला कॉलज में सभी 136 छात्राओं ने परीक्षा दी। इंटर स्तरीय हाईस्कूल नवगछिया में सात छात्राएं अनुपस्थित थी। 235 छात्राओं ने परीक्षा दी। रूंगटा बालिका उच्च विद्यालय में दो छात्राएं अनुपस्थित थी। 177 छात्राओं ने परीक्षा दी। श्री लाल जी मध्य विद्यालय नवगछिया में सभी 89 छात्राओं ने परीक्षा दिया।