इंटर की परीक्षा दूसरे दिन भी शांतिपूर्वक संपन्न हुई। परीक्षा केंद्र में सुरक्षा के बेहतर इंतजाम किया गया। अनुमंडल पदाधिकारी यतेंद्र कुमार पाल घूम घूम कर परीक्षा केंद्र का जायजा ले रहे थे। परीक्षा के दूसरे दिन 74 छात्राएं अनुपस्थित हुई। प्रथम पाली में जीबी कालेज नवगछिया में एक छात्राएं अनुपस्थित थी। 134 छात्राओं ने परीक्षा दिया। बीएलएस कॉलेज में छह छात्राएं अनुपस्थित थी। 584 छात्राओं ने परीक्षा दिया। मदन अहिल्या महिला कॉलेज दो छात्राएं अनुपस्थित थी। 157 छात्राओं ने परीक्षा दिया। इंटरस्तरीय हाइस्कूल तीन छात्राएं अनुपस्थित थी। 195 छात्राओं ने परीक्षा दिया। रूंगटा बालिका उच्च विद्यालय नवगछिया में दो छात्राएं अनुपस्थित थी।
210 छात्राओं ने परीक्षा दी। श्रीलाल जी उत्क्रमित सिघिंया मकंदपुर में पांच छात्राएं अनुपस्थित थी। 191 छात्राओं ने परीक्षा दिया। द्वूतीय पाली में जीबी कॉलेज नवगछिया में 12 छात्राएं अनुपस्थित थी। 514 छात्राओं ने परीक्षा दिया। बीएलएस कॉलेज नवगछिया में 13 छात्राएं अनुपस्थित थी। 870 छात्राओं ने परीक्षा दिया। मदन अहिला महिला कॉलेज में तीन छात्राएं अनुपस्थित थी। 457 छात्राओं ने परीक्षा दी। इंटरस्तरीय हाईस्कूल में 15 छात्राएं अनुपस्थित थी। जिसमें 543 छात्राओं ने परीक्षा दिया। रूंगटा बालिका उच्च विद्यालय में छह छात्राएं अनुपस्थित थी। 440 छात्राओं ने परीक्षा दिया। श्रीलाल उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिघिंया मकंदपुर में छह छात्राएं अनुपस्थित थी। 564 छात्राओं ने परीक्षा दी।