नवगछिया में बनाए गए सभी केंद्रों पर इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू हो गई है जहां द्वितीय पाली में जीबी कॉलेज नवगछिया में 14 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। 557 छात्राएं परीक्षा दी। बीएलएस काॅलेज में प्रथम पाली में तीन छात्राएं अनुपस्थित थी। 293 छात्राओं ने परीक्षा दी। द्वूतीय पाली में 13 छात्राएं अनुपस्थित थी। 891 छात्राएं उपस्थित थी। मदन अहिल्या महिला कॉलेज में प्रथम पाली में सभी 86 छात्राएं उपस्थित थी। द्वूतीय पाली में तीन छात्राएं अनुपस्थित थी।
504 छात्राओं ने परीक्षा दिया। इंटरस्तरीय हाईस्कूल नवगछिया में प्रथम पाली में एक छात्रा अनुपस्थित थी। 127 छात्राओं ने परीक्षा दी। द्वूतीय पाली में 15 छात्राएं अनुपस्थित थी। 539 छात्राओं ने परीक्षा दी। रूंगटा बालिक उच्च विद्यालय में प्रथम पाली में दो छात्राएं अनुपस्थित थी। 143 छात्राओं ने परीक्षा दी। द्वूतीय पाली में सात छात्राएं अनुपस्थित थी। 476 छात्राओं ने परीक्षा दी। श्रीलाल जीम उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिघिंया मकंदपुर में प्रथम पाली में चार छात्राएं अनुपस्थित थी। 106 छात्राओं ने परीक्षा दी। द्वूतीय पाली में छह छात्राएं अनुपस्थित थी। 568 छात्राओं ने परीक्षा दी।