


नवगछिया – नवगछिया जदयू के मुख्य जिला प्रवक्ता रवि कुमार ने कहा कि जदयू कार्यकर्ताओं की मांग पर सरकारी अफसरों द्वारा जायज कामों को नजरंदाज करने और मनमानी पर लगाम लगाने की तैयारी शूरू हो गई है. जदयू जिला और प्रदेश स्तर पर शिकायतों के निपटारे के लिए जिम्मेदारी तय कर रही है.

नवगछिया अनुमंडल से जुड़ी किसी सरकारी अफसर की शिकायत जदयू जिला कार्यालय नवगछिया में कर सकते हैं जहां स्वयं जदयू जिलाध्यक्ष बिरेंद्र कुमार सिंह कुशवाहा प्रत्येक गूरूवार को जनता दरबार के माध्यम से लोगों के समस्याओं को सुनेंगे और उसका समाधान कराने का प्रयास करेंगे.

यदि जिला स्तर पर समाधान नहीं हो पाया तो सीधे प्रदेश स्तर तक शिकायत पहूंचाई जाएगी. उसके उपरांत संबंधित विभाग के माध्यम से समस्या का समाधान और अफसर पर कार्रवाई की जाएगी. इस बाबत प्रदेश नेतृत्व ने आश्वस्त किया है कि जदयू कार्यकर्ताओं की शिकायतों का निपटारा हर हाल में किया जाएगा.

