5
(2)

नवगछिया – विगत रविवार को स्थानीय सोशल मीडिया में आपत्तिजनक और भड़काऊ पोस्ट शेयर करने को लेकर पुलिस को उस समय बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब मामले में संलिप्त तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. दरअसल नवगछिया पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज को वायरल आपत्तिजनक और भड़काऊ बयान संबंधित पोस्ट प्राप्त हुआ. जिसके तत्पश्चात नवगछिया पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सी. सी.एस.एम.यू को पोस्ट सत्यापन हेतु निर्देश दिया.

सत्यापन के तुरंत बाद नवगछिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया. जहाँ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार, नवगछिया के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक बिहपुर अंचल, बिहपुर के भवानीपुर ओपी अध्यक्ष और डीआईयू ने तकनीकी सहयोग से गठित टीम ने तीन अभियुक्तों को तीन स्क्रीन टच मोबाइल फ़ोन के साथ गिरफ्तार कर लिया, गिरफ्तार अभियुक्त [बिहपुर] भवानीपुर ओपी थाना अंतर्गत मधुरापुर निवासी मोहम्मद आमिर अली के पुत्र मोहम्मद सरफराज,

बिहपुर[भवानीपुर] थाना क्षेत्र अंतर्गत मधुरापुर निवासी स्वर्गीय अब्दुल अमीन के पुत्र मोहम्मद इमरान उर्फ चुन्नू और [बिहपुर] भवानीपुर ओपी थाना अंतर्गत बालहा गाँव निवासी विनय प्रसाद यादव के पुत्र संतोष कुमार यादव शामिल हैं. वही पुलिसिया पूछताछ के दौरान तीनों अभियुक्तों ने अपनी-अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली, तीनो व्यक्तियों के विरुद्ध बिहपुर [भवानीपुर] में थाना कांड संख्या 268/21 धारा 153 [ए] धारा 295 [ए] 120 [बी]/34, भा.दि. वी.एवं 66 आई.टी. एक्ट दर्ज किया गया.

छापेमारी टीम में नवगछिया अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार, पुलिस उपाधीक्षक (परिक्ष्यमान), अशोक कुमार, बिहपुर सर्किल इंस्पेक्टर अमर विश्वास, भवानीपुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह, तकनीकी शाखा के पुलिस अवर निरीक्षक बबलू पंडित, पुलिस अवर निरीक्षक सुरेश कुमार मंडल, सहायक अवर निरीक्षक हसीन अहमद खां,सहायक अवर निरीक्षक रवि कुमार, सीसीएमयू के प्रोग्राम सुमन कुमार और सिपाही विजय कुमार शामिल थे,

सीसीएसएमयू के द्वारा तकनीकी सहयोग से गठित टीम के द्वारा इस कांड में शामिल तीनों अभियुक्तों कि पहचान कर गिरफ्तार करने में शामिल पुलिस टीम का महत्वपूर्ण योगदान व सराहनीय कार्य रहा। इन सभी पुलिसकर्मियों के मनोबल बनाए रखने के लिए नवगछिया एसपी ने अलग अलग नगदी राशि देकर सबो को पुरस्कृत किया गया।

क्या है पूरा मामला।

नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने जानकारी देते हुए बताया कि-विगत रविवार को संतोष कुमार यादव ने अपने नाम से स्थानीय सोशल मीडिया में विवादित भड़काऊ बयान पोस्ट किया गया. उस पोस्ट को मो० इमरान के द्वारा मो० सरफराज को भेजा गया. मो० सरफराज ने इस पोस्ट को फेसबुक पर पोस्ट कर दिया. इस प्रकार तीनों अभियुक्त के द्वारा बिना तथ्य एवं परिणाम को जाने पोस्ट को वायरल किया गया। अभियुक्तो द्वारा किस तरह का भड़काऊ पोस्ट किया गया था, को नवगछिया एसपी ने गोपनीय रखा।

नवगछिया पुलिस अधीक्षक ने की अपील।

नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि-बिना तथ्य को जाने या सक्षम प्राधिकार के पुष्टि बिना कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया में डालते है, तो इस पर कड़ी निगरानी भागलपुर जिला में संचालित सीसीएसएमयू के द्वारा की जाती है। आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए सजा दिलवाई जाएगी। इसलिए किसी भी तरह का भ्रामक पोस्ट न करें और लोगो को जागरूक करें।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 2

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: