नवगछिया : नवगछिया व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता भवन में मंगलवार को अधिवक्ता नीरज कुमार झा की अध्यक्षता में आम सभा का आयोजन किया गया. आम सभा में नवगछिया बार एसोसिएशन की कमेटी को भंग करते हुए नए सिरे से कमेटी के गठन को लेकर चुनाव की घोषणा सर्वसम्मति से की गई. आम सभा के मौके पर सर्वसम्मति से 9 अप्रैल तक चुनाव संपन्न कराने का निर्णय लिया गया.
इस मौके पर सर्वसम्मति से निर्वाचन कमेटी का भी गठन किया गया. आम सभा में निर्वाचन पदाधिकारी अधिवक्ता श्रीरामजी मिश्रा को बनाया गया. थ्री मेंस कमेटी में वरीय अधिवक्ता योगेंद्र प्रसाद यादव, गणेश प्रसाद साह, कृष्ण कुमार बंधोपाध्याय को बनाया गया है. निर्वाचन कमेटी को निर्धारित तिथि में निर्वाचन की प्रक्रिया पूर्ण कराने का निर्णय लिया गया है. आम सभा के दौरान पुस्तकालय कमेटी में पांच सदस्य के होने वाले चुनाव की जगह एक सदस्य का ही चुनाव किए जाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया.
आम सभा में यह भी निर्णय लिया गया कि चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने तक महासचिव जयनारायण यादव कार्यवाहक के रूप में कार्यरत रहेंगे. आम सभा में अधिवक्ता अशोक कुमार ठाकुर, राम जी पोद्दार, विमल कुमार त्रिवेणी, सतीश कुमार झा, रामशंकर झा, विनोद कुमार मिश्र, विभास प्रसाद सिंह, कृष्ण कुमार आजाद, रजनीश कुमार सिंह, अमित कुमार, दीपेंद्र प्रसाद सिन्हा, कुंदन चौधरी,राकेश चौधरी, सिकंदर यादव, सुरेंद्र नारायण मिश्र, सूर्य किशोर झा, जयप्रकाश यादव, रमन कुमार, ललन कुमार, संजीव, प्रवीण कुमार शर्मा, राघव कुमार सहित अन्य अधिवक्ता गण मौजूद थे.