नवगछिया : नवगछिया प्रखंड मुख्यालय के सभागार में शुक्रवार को राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम का आयोजन बीडीओ प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में आयोजन किया गया. कार्यक्रम में नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सक डॉ देवव्रत कुमार एसटीएलएस जमशेद अहमद, एसटीएस प्रतीक जोएब, डब्ल्यू एच पी गौतम कुमार, केयर इंडिया नलिन कुमार मिश्र, जीविका के बीपीएम और एसीएम, आशा फैसिलिटेटर, आशा और यक्ष्मा चैंपियन उपस्थित थे.
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित स्वास्थ्य विभाग की टीम ने यक्ष्मा के लक्षण और उपचार की बातें की गई और यक्ष्मा चैंपियन्स से उनकी कहानी सुनी गई. जिसमें सभी आशा को यह निर्देश दिया गया कि वे यक्ष्मा संभावित मरीज को अपने नजदीकी एचडब्ल्यूसी यमुनिया, साहूपरबत्ता, ढोलबज्जा में 24 मार्च 2021 को बलगम की जांच के लिए भेजें.
इस कार्यक्रम में बीडीओ प्रशांत कुमार ने यह आश्वासन दिलाया कि वे सभी जनप्रतिनिधि और जीविका कार्यकर्ता के माध्यम से यह सूचना जन जन तक पहुंचाएंगे. जिससे 24 मार्च को होने वाली यक्ष्मा दिवस को अधिक सफल बनाया जा सके.