नवगछिया : कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण भागलपुर के द्वारा नवगछिया अनुमंडल में परिभ्रमण कार्यक्रम के तहत 206 किसानों को परिभ्रमण कराया गया. इस कार्यक्रम के तहत किसानों ने नवगछिया के तेतरी के किसान गोपाल सिंह के द्वारा की गई विभिन्न फल की खेती को किसानों को दिखाया गया. उनके प्रक्षेत्र में लगे सेब, बेढ़, नाशपाती, अनानास, अमरूद, मौसमी, नारंगी, केला एवं अंतरवर्ती फसलों की खेती को किसानों ने देखा.
इस दौरान किसानों से इन सभी प्रकार के खेती प्रबंधन के बारे में जानकारी साझा किया गया. कार्यक्रम उप परियोजना निदेशक आत्मा भागलपुर के प्रभात कुमार सिंह के द्वारा किया गया. इस मौके पर प्रखंड तकनीकी प्रबंधक कुमार गौतम, लक्ष्मण प्रसाद यादव तथा सहायक तकनीकी प्रबंधक पीयूष प्रियदर्शी, कुमार स्वास्तिक, सुभाष कुमार झा, गौरव कुमार, रजनी रंजन, प्रवीण कुमार, आदित्य नारायण एवं सनी कुमार उपस्थित थे.