


नवगछिया : नवगछिया थाना क्षेत्र के सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने को लेकर हुए विवाद के दौरान मारपीट में थाना क्षेत्र के नवादा निवासी धर्मेंद्र कुमार घायल हो गए. घायल धर्मेंद्र का इलाज नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में कराया गया. घटना के संदर्भ में उन्होंने नवगछिया थाना में आवेदन दिया है. जिसमें उन्होंने सब्जी विक्रेता कारों महतो सहित अन्य को नामजद किया है. नवगछिया थाना अध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.

