नवगछिया : जाह्नवी चौक से इस्माइलपुर के बीच बनने वाले रिंग बांध के निर्माण का कार्य में संवेदक से 50 हजार की रंगदारी मांगे जाने की बात को इस्माईलपुर पुलिस ने खारिज कर दिया है. इस्माईलपुर थानाध्यक्ष प्रेम साह ने कहा कि रंगदारी मांगने की बात गलत है. उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य मे मिट्टी काटने वाली पोकलेन दियरा में होने के कारण असामाजिक तत्वों द्वारा क्षति ग्रस्त किया गया था.
दूसरे दिन मिट्टी काटने को लेकर पोकलेन चालक एवं ट्रेक्टर चालक के साथ चार पांच लोगों मारपीट करने लगे थे लेकिन लोगो के जमा होने पर सभी वहां से निकल गए. उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में संवेदक द्वारा भी किसी प्रकार का कोई आवेदन नहीं दिया गया है. वहीं निर्माण कार्य करा रहे कैलाश सिंह ने कहा कि रंगदारी जैसी कोई बात नहीं हुई थी. दियरा में मेरे द्वारा बांध मिट्टी ढालने के लिए जो मिट्टी खरीद की थी वहां पर पोकलेन व ट्रेक्टर लगी थी जिसे क्षतिग्रस्त किया गया था. सुबह में पांच छह लोग आकर पोकलेन चालक को गाली गलौज करने लगे.
इसकी सूचना हम लोगो को दी गई. इसके बाद पदाधिकारी व पुलिस को इसकी सूचना दी गई. इसके बाद कैम्प से भी लोग वहां पहुचे लेकिन तबतक सभी वहां से चले गए. उन्होंने कहा कि रिंग बांध का निर्माण सुचारु रूप से चल रहा है. उन्होंने कहा कि उन लोगों की मंशा कुछ पैसे एठने की रही होगी इसीलिए ऐसा किया होगा. जबकि अंदरखाने से बात सामने आ रही है कि दो पक्षों में पेटी स्तर से ठेकेदारी को लेकर विवाद है. दोनों पक्षों के बीच इन दिनों खींचातानी परवान पर है.