


नवगछिया: पुलवामा आतंकी हमले की दूसरी बरसी पर रविवार को नगरह क्रीडामैदान पर शहीद जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। नगरह पंचायत के दो दर्जन से अधिक युवाओं ने वीर जवानों की शहादत को नमन किया। मौके पर रवि सिंह , गौरव,प्रीतम , सत्यम, रोहित, आशीष , गोलू आदि मैजूद थे।

