


नवगछिया – नवगछिया थाना क्षेत्र के तेतरी जीरो माइल के पास मंगलवार की सुबह एक अज्ञात वाहन के धक्के से हरनाथचक निवासी बाइक सवार नाबालिक युवक अंशु राज गंभीर रूप से घायल हो गया है. स्थानीय लोगों ने अंशु को इलाज के लिये नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया जहां अंशु का प्राथमिक इलाज किया गया. प्राथमिक इलाज के बाद अंशु को बेहतर इलाज के लिये जेएलएनएमसीएच मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया है. जानकारी मिली है कि अंशु अपने फुआ के घर गोनरचक जा रहा था.

