नवगछिया- राष्ट्रीय जनता दल की बैठक बुधवार को मकंदपुर चौक स्थित आनंद निलय भवन में आयोजित की गई. विपक्ष के नेता शैलेश कुमार ने भागलपुर के मायागंज निवासी संजय कुमार की पुलिस बर्बरता के कारण हुई मौत पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि पुलिस सशस्त्र बिल पास होने का यह नतीजा है. ऐसे बिल को सरकार ने गलत तरीक़े से पास कर जनता का अपमान किया है जिलाध्यक्ष अलख निरंजन पासवान व आपदा के जिलाध्यक्ष अशोक यादव ने कहा कि बिहार में पुलिस की मनमानी पुलिस सशस्त्र बिल के कारण बढ़ रहा है.
जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा ने कहा कि इस मायागंज के अलावा भी पिछले वर्ष बिहपुर थानाध्यक्ष ने पुलिसिया बल के तहत आशुतोष पाठक की हत्या कर दी थी. जो कि आज तक फरार हैं
. बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि इसकी घटना की उच्चस्तरीय जांच कराकर दोषी पर कठोरतम कार्रवाई करते हुए पीड़ित परिवार को सरकारी नौकरी के अलावे 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाए मौके पर विपक्ष के नेता शैलेश कुमार, जिलाध्यक्ष अलख निरंजन पासवान, जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा, आपदा के जिलाध्यक्ष अशोक यादव, नगर अध्यक्ष तनवीर बाबा, प्रखंड अध्यक्ष अधिवक्ता हिमांशु यादव, बिहपुर प्रखंड अध्यक्ष मोईन राईन, हिमांशु शेखर झा सहित अन्य मौजूद रहे.