नवगछिया – बहत्तरा में चक रहे खेल महोत्सव 2021 के क्रिकेट टूर्नामेंट पर राइजिंग स्टार भागलपुर ने कब्जा जमा लिया है. के फाइनल मैच राइजिंग स्टार भागलपुर बनाम मास्टर ब्लास्टर क्रिकेट क्लब नवगछियाके बीच खेला गया. टॉस जीत कर मास्टर ब्लास्टर क्रिकेट क्लब नवगछिया की टीम ने पहले फील्डिंग करने का फैसला किया.
पहले खेलते हुए राइजिंग स्टार की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 388 रन बनाया. जवाब में उतरी मास्टर ब्लास्टर क्रिकेट क्लब नवगछिया की टीम ने 14.2 ओवर में सभी विकेट खोकर सिर्फ 178 रन ही बना पाई. राइजिंग स्टार के आलराउंडर बिहारी को मैन ऑफ द मैच दिया गया. जिन्होंने 83 रानो की पारी खेली और 3 विकेट लिए. मेन ऑफ़ द सीरीज का पुरस्कार भी बिहारी को दिया गया जिन्होंने पूरी श्रंखला में कुल 419 रन बनाए तथा कुल 11 विकेट हासिल किया.
मैन ऑफ द मैच तथा सीरीज को ₹2100 नगद तथा शील्ड दिया गया. विजेता टीम को ₹40,000 नगद तथा शील्ड गंगोत्री जागरण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलशन मंडल तथा खरीक दक्षिणी के पूर्व जिला परिषद् विजय मंडल के द्वारा दिया गया. उपविजेता टीम को ₹20000 नगद तथा शील्ड समाजसेवी बेचन मंडल के द्वारा दिया गया.
स्कोरर की भूमिका में जयन्त कुमार तथा अंपायर की भूमिका में मिथुन कुमार और गोविन्द कुमार थे. आयोजन समिति के सदस्य हीरालाल, देवेश, पंकज, विनोद मुकेश, शैलेश मंटू, राजकुमार, राहुल, इत्यादि का बहुत बड़ा योगदान है.