नवगछिया – मैट्रिक परीक्षा को लेकर नवगछिया के सभी केंद्रों का जायजा सोमवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने लिया है. जायजा लेने के दौरान सावित्री पब्लिक स्कूल में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि यहां के सभी केंद्रों पर व्यवस्था ठीक-ठाक है. उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर सभी केंद्र अधीक्षकों कों को खास निर्देश दिया गया है. परीक्षार्थी एक दूसरे से दूरी बना कर परीक्षा कक्ष में बैठेंगे और डिस्टेंसिंग में ही प्रवेश और निकास होगा.
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि परीक्षा पूरी तरह से कदाचार और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न करवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि वीक्षकों को परीक्षा कक्ष का माहौल भयावह ना बनाने का निर्देश दिया गया है. इसके लिए परीक्षार्थियों के साथ वीक्षकों को सरलता पूर्वक बात चीत करने का निर्देश दिया गया है. देखा जाता है कि कई वीक्षक अपने परीक्षा कक्ष का माहौल इतना भयावह बना देते हैं कि छात्रों पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है और उनका पेपर खराब चला जाता है.
उन्होंने यह भी कहा कि विकसित इस बात का सदैव ध्यान रहे कि वे कदाचार में लिप्त ना पाए जाए. कभी कभार सगे संबंधियों के मोह में फंस कर रिक्शा खुद कदाचार में लिप्त हो जाते हैं. अगर ऐसा मामला सामने आया तो फिर बख्शे नहीं जाएंगे. परीक्षा केंद्रों पर आपात स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग को भी अलर्ट किया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि इसके लिए उन्होंने खुद भागलपुर के सिविल सर्जन से बात की है. यथासंभव परीक्षा केंद्रों के पास ही एंबुलेंस उपलब्ध रहेगा.