नवगछिया : परवत्ता थाना क्षेत्र के विक्रमशिला सेतु पथ पर टेक्नो मिशन स्कूल के पास एक दुर्घटनाग्रस्त ट्रक से पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है. देर रात तक परवत्ता थाने में पुलिसकर्मी शराब के बोतलों की गिनती कर रहे थे. नवगछिया के एसपी ने बताया कि देर रात शराब की गिनती संपन्न कर लिए जाने की संभावना है. बरामद शराब में अलग अलग ब्रांडों की शराब है.
जानकारी मिली है कि बुधवार को भागलपुर की ओर से नवगछिया की ओर जा रही ट्रक ने एक अज्ञात ट्रक में पीछे से जबरदस्त धक्का दे मारा. घटना के बाद आगे आगे जा रही ट्रक का चालक ट्रक लेकर भागने में सफल रहा जबकि धक्का मारने वाले ट्रक का चालक और सहचालक मौके पर ही ट्रक को छोड़ कर फरार हो गया. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने परवत्ता पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब ट्रक को चेक किया तो सभी आश्चर्यचकित हो गए.
क्योंकि ट्रक पूरे ट्रक पर शराब ही लोड था. मामले की सूचना नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज को दी गयी. फिर वरीय पुलिस पदाधिकारियों के निगरानी में शारब अनलोडिंग किया गया और परवत्ता थाना लाया गया. देर रात डीएसपी मुख्यालय असरार अहमद, सर्किल इंस्पेक्टर मार्कण्डेय सिंह की निगरानी में शराब के बोतलों की गिनती की जा रही थी. नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने भी परवत्ता थाना पहुंच कर मामले की जानकारी ली है. एसपी ने कहा कि घटना में संलिप्त शराब तस्कर का पता लगाने का प्रयास शुरू कर दिया गया है.
अगर नहीं होती दुर्घटना तो गंतव्य तक पहुंची जाती शराब की बड़ी खेप
दूसरी तरफ स्थानीय लोग सवाल खड़ा करने लगे हैं कि अगर ट्रक दुर्घटना का शिकार नहीं होता तो निश्चित रूप से शराब की बड़ी खेप गंतव्य तक पहुंचने में कामयाब रहता. पुलिस को नवगछिया होकर जाने वाले प्रत्येक ट्रक के सामानों के चेकिंग की व्यवस्था करनी चाहिए. क्योंकि रोजाना शारब बरामदगी की खबर आ रही है लेकिन दूसरी तरफ आसानी से शराब की होम डिलिवरी हो रही है.
इसका मतलब यह हुआ है शराब के अवैध मार्केट में शराब माफिया जरूरत के हिसाब से शराब की आपूर्ति करने में सफल रहते हैं. निश्चित रूप से बड़े पैमाने पर ट्रकों से शराब की ढुलाई की जा रही है और पुलिस को पता तक नहीं चल पाता है. मालूम हो कि पिछले दिनों भागलपुर में एक संवाददाता सम्मेलन में गोपालपुर के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने भी शराब को लेकर पुलिस पर सवालिया निशान खड़ा किया था.