- अध्यक्ष पद पर तीन एवं महासचिव पद पर छह प्रत्याशि है चुनाव मैदान में नवगछिया : नवगछिया बार एसोसिएशन चुनाव को लेकर गुरुवार को सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. शुक्रवार को चुनाव को लेकर मतदान आरंभ कर दिया जाएगा. निर्वाचित पदाधिकारी सह वरीय अधिवक्ता रामजी मिश्रा कहा कि चुनाव को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है.
- चुनाव को लेकर सुबह आठ बजे से मतदान की प्रक्रिया आरंभ होगी जो संध्या चार बजे तक चलेगी. चुनाव में कुल 510 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें. मतदान की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद पांच बजे से मतगणना की प्रक्रिया आरंभ की जाएगी. मालूम हो कि बार एसोसिएशन चुनाव में विभिन्न पदों पर कुल 50 अभ्यर्थि चुनाव में शामिल हैं.
- जिसमें अध्यक्ष के एक पद के लिए तीन अभ्यर्थी, उपाध्यक्ष के तीन पद के लिए छह अभ्यर्थी, महासचिव के एक पद के लिए छह अभ्यर्थी, संयुक्त सचिव के तीन पद के लिए चार अभ्यर्थी, सहायक सचिव के तीन पद के लिए चार अभ्यर्थी, कोषाध्यक्ष के एक पद के लिए दो अभ्यर्थी, कार्यकारिणी समिति सदस्य के सात पद के लिए नो अभ्यर्थी, वरीय कार्यकारिणी सदस्य के पांच पद के लिए छह अभ्यर्थी, अंकेक्षक के दो पद के लिए तीन अभ्यर्थी, पुस्तकालय समिति के एक पद के लिए तीन अभ्यर्थी, निगरानी समिति सदस्य के तीन पद के लिए पांच अभ्यर्थी चुनाव मैदान में है.