नवगछिया – आधुनिक भारत के निर्माता, भारतीय संविधान के रचयिता, सदियों से शोषित एवं सामाजिक भेदभाव से उपेक्षित बहुजन समाज और महिलाओं की मुक्ति के महानायक, भारतरत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की 130 वीं जयंती जदयू कार्यालय के कर्पूरी भवन में मनाई गई. यह जानकारी जदयू मीडिया सेल के जिलासंयोजक प्रिंस कुमार ने दी, मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह कुशवाहा ने कहा कि बाबा साहेब सिम्बल ऑफ नॉलेज और दुनिया के छठे विद्वान के नाम से जाने जाते हैं.
बाबा साहेब का कथन हैं शिक्षित बनो, संगठित करो संघर्ष करो, इसी पर चलने की हम सब को जरूरत हैं।मौके पर नवगछिया प्रखंड अध्यक्ष मुरारी मंडल, विधायक प्रतिनिधि त्रिपुरारी कुमार भारती, प्रेम लाल दास,फैयाज राणा, अमन आनंद, राहुल राय, वकिल पासवान, प्रभाकर निषाद,हुलास सिंह आदि मौजूद थे.