- वर्तमान में तीन मरीजों का चल रहा है इलाज, 32 बेड है खाली, ऑक्सीजन की भी पर्याप्त व्यवस्था
- नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में कोविड केयर सेंटर चालू हो गया है. रविवार को तीन कोरोना मरीजों को भर्ती किया गया था. जबकि कोविड केयर सेंटर में 32 बेड खाली है तो दूसरी तरफ सेंटर पर ऑक्सीजन की भी पर्याप्त व्यवस्था है. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ बरुण ने कहा कि सेंटर पर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गई है मैन्यू के हिसाब से खाने-पीने के भी इंतजाम आत हैं. दूसरी तरफ ज्यादा स्थिति बिगड़ जाने के बाद मरीजों को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस रिजर्व रखा गया है. डॉ वरुण ने जानकारी देते हुए कहा कि नवगछिया अनुमंडल के किसी भी प्रखंड या फिर शहर का कोई भी व्यक्ति यहां आकर कोरोना का इलाज करवा सकता है. या फिर अनुमंडल अस्पताल के कोविड केयर सेंटर पर फोन कर एम्बुलेंस मंगवा कर सीधे अस्पताल आ सकता है. डॉ वरुण ने कहा कि लोग कोरोना से डरे नहीं सतर्क जरूर रहें. अगर कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ जाए तो लापरवाही तनिक ना करें और किसी योग्य चिकित्सक से परामर्श लें. अगर थोड़ी भी कठिनाई महसूस हो तो निसंदेह अनुमंडल अस्पताल के हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर लें.
आपातकालीन विभाग को नए बिल्डिंग में किया गया से शिप्ट
नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के पुराने भवन में चल रहे हैं आपातकालीन विभाग को अस्पताल की नई बिल्डिंग में शिफ्ट किया गया है. यहां पर चौबीसों घंटे चिकित्सक के बैठने की व्यवस्था, नर्सिंग स्टाफ के भी बैठने की व्यवस्था के साथ-साथ शुद्ध पेयजल और 24 चालू रहने वाले टेलीविजन की भी व्यवस्था की गई है. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ वरुण ने बताया कि अस्पताल की नई बिल्डिंग में कई तरह के कक्ष को डेवलप किया जा रहा है. एक बेहतर प्राइवेट हॉस्पिटल के तर्ज पर नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में सुविधा देने के लिए वे तत्पर हैं. जबकि प्रसव वार्ड और लेबर रूम अपने निर्धारित जगह पर ही है जो आपातकालीन कक्ष को प्रशासकीय जॉन में कन्वर्ट किया गया है.