

नवगछिया – जातीय जनगणना की मांग को ले कर राष्टीय जनता दल ने नवगछिया अनुमंडल मुख्यालय में शनिवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया. धरना सभा के बाद राजद कार्यकर्ताओं ने नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी को मांगों से संबंधित एक ज्ञापन भी सौंपा है. जिले के प्रधान महासचिव संजय मंडल ने कहा कि जातीय जनगणना के वर्णित मांग को तत्काल लागू करने की मांग प्रधानमंत्री से की गयी है. संजय ने कहा कि समाज में सामाजिक न्याय को स्थापित करने के लिये जातीय जनगणना जरूरी है. धरना कार्यक्रम में जिला महासचिव महासचिव संजय यादव, रणवीर , गौरीशंकर यादव, रामदेव प्रसाद यादव, हिमांशु यादव, सुबोध यादव, लड्डू दास समेत अन्य लोग भी मौजूद थे.
