नवगछिया के Lingua Zone बायोलॉजी क्लासेस में शिक्षक दिवस पर डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया गया . मौके पर संस्था के संचालक सह शिक्षक मुरारी सर ने केक काटा व डॉ राधाकृष्णन जी के जीवनी पर प्रकाश डाला ।
उन्होंने छात्र-छात्राओं को उनके जीवन में समय के साथ होनें वाले परिवर्तन को बताया, उनोहनें कहा कि किसान की तरह छात्र छात्राएं होते हैं जो फसल की तरह अपनी पढ़ाई और मेहनत करते हैं और परीक्षा के बाद परिणाम उनका फसल की तरह तैयार होकर आता है जिनका जैसा मेहनत रहता है, जिनका जैसा देखरेख रहता है उनका वैसा परिणाम होता है ।
वही मौके पर संस्थान के कक्षा दसवीं के वर्षा कुमारी, सपना कुमारी, साक्षी कुमारी, मुस्कान कुमारी, अनुपम कुमारी, काजल कुमारी, खुशी कुमारी, गौरव कुमार, आदर्श कुमार, आनंद कुमार, रिशु कुमार, लक्ष्मण कुमार, अनुभव कुमार, सुमन कुमार, आदित्य कुमार, अनुज कुमार, प्रेमलाल कुमार, सरोज कुमार सहित कई अन्य उपस्थित थे ।