


नवगछिया नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 07 रसलपुर से पार्षद पद पर मनीषा देवी पति भूतपूर्व सैनिक कारगिल युद्ध विजेता निरंजन यादव ने नामांकन दिया। वही नामांकन देने के बाद बाहर निकलने पर उपस्थित समर्थकों द्वारा फूल माला पहनाकर अबीर गुलाल लगाकर भव्य स्वागत किया गया । समर्थकों ने मनीषा देवी के पक्ष में जमकर नारे भी लगाए । मौके पर मनीषा देवी ने कहा कि कि मैं यह घोषणा करती हूं यदि मुझे रसलपुर ग्रामवासी ने आशीर्वाद के रूप में चुनाव में वोट देकर विजयी बनाया और काम करने का मौका दिया तो मैं अब आप के विश्वास के ऊपर खरी उतरूंगी ।

मैं भारत के तीसरे स्तंभ मीडिया के माध्यम से बताना चाहूंगी कि अबकी बार जनता की पुकार रसलपुर की सरकार । रसलपुर वार्ड 7 की जनता को मेरा प्रणाम हैं । वहीं मौके पर उनके पति भूतपूर्व सैनिक कारगिल युद्ध विजेता सूबेदार निरंजन यादव ने कहा कि रसलपुर की कई ऐसे मुद्दे हैं जिसे लेकर वह चुनाव में उतरे हैं । शांति की व्यवस्था, सड़क का निर्माण और एक पुस्तकालय की अति आवश्यकता है जिसे वे अपने चुनावी मुद्दे में सबसे पहले क्रम पर स्थान दिया है । वहीं मौके पर मनीषा देवी के सैकड़ों समर्थक उपस्थित थे ।
