नवगछिया सहित आस पास के स्टेशनों का मुद्दा संसद ने सोनपुर में पूर्व मध्य रेल मंडल संसदीय समिति की हुए बैठक में उठाया। मुजफ्फरपुर से कटिहार के बीच सीधी ट्रेन नहीं है। अगर इंटरसिटी जैसी कोई ट्रेन चले तो यहां पर यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी इससे रेलवे को भी मुनाफा मिलेगा। खरीक एवं कटरिया स्टेशन पर फूट ओवर ब्रीज व प्लेटफार्म को उंचा करने की मांग किया। बिहपुर स्टेशन पर पिछले कई वर्षों से प्लेटफार्म को उंचा किया जा रहा है। कार्य प्रगति काफी धीमी है।
इसे जल्द से जल्द पूरा किया जाए। जिससे यात्रियों को और सुविधा मिले। नारायणपुर स्टेशन की कई तरह की समस्याओं को उठाया। नवगछिया स्टेशन के पूर्वी केबिन पर लंबित आरोओबी का कार्य बिहार सरकार से मिलकर जल्द पूरा करें। क्योंकि पिछले पांच सात सालों से यह सफेद हाथी बना हुआ है।नवगछिया जैसे अति महत्वपूर्ण स्टेशन पर जहां पर राजधानी रूकती है,वहां पर आधे दर्जन महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहरावा हो।
यह ट्रेन कटिहार के बाद खगडिया और बरौनी में सिर्फ रुकता है। उन्होंने बताया कि गांधीधाम एक्सप्रेस, कर्मभूमि एक्सप्रेस, न्यू तिनसुकिया अमृतसर एक्सप्रेस, अरुणाचल एसी वीकली एक्सप्रेस, त्रिपुरा गोमती सुंदरी एक्सप्रेस, एवं कामाख्या सप्ताहिक एक्सप्रेस प्रमुख ट्रेनें है। इन सभी ट्रेनो का ठहराव नवगछिया स्टेशन पर होना चाहिए।