


नवगछिया – नवगछिया के नया टोला से पुलिस ने 31.5 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है. जानकारी मिली है कि पुलिस ने अलग अलग ब्रांडों की कुल 54 बोतल शराब बरामद किया था. पुलिस से जानकारी मिली है कि नया टोला में किशन कुमार और चंदन कुमार के घर के सामने से शराब की बरामदगी की गयी है. आशंका व्यक्त की जा रही है कि पुलिस आने की भनक मिलते ही शराब कारोबारी भाग गया होगा. नवगछिया थाने में मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है जबकि शराब कारोबारी की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है.
