


नवगछिया, परवत्ता और जाह्नवी चौक टीओपी पर वाहन चेकिंग के क्रम में ओवरलोडेड 11 ट्रैक्टरों को जब्त किया गया है. सभी ट्रैक्टरों को अलग अलग थाना क्षेत्रों में रखा गया है. ट्रैक्टरों पर बालू और गिट्टी क्षमता से अधिक लोड था. सभी ट्रैक्टरों को जब्त किए जाने कद बाद विभिन्न थानों की पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है.
