नवगछिया : इस्माईलपुर थाना क्षेत्र के केलाबरी में किसान उपेंद्र मंडल हत्याकांड के मुख्य आरोपी आरोपी मृतक के भाई अशोक कुमार मंडल उर्फ फुदल मंडल एवं छोटी परबत्ता निवासी शिवनंदन मंडल कोई इस्माईलपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस्माईलपुर पुलिस में छोटी परबत्ता से हत्याकांड के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान दोनों के पास से एक देसी पिस्तौल, एक विंडोलिया एवं 14 गोली बरामद किया है.
नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि हत्याकांड के दोनों आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. गुरुवार को सूचना मिली कि हत्याकांड के आरोपी छोटी परबत्ता में है. पुलिस टीम तत्काल छापेमारी की गई इस कार्रवाई के दौरान दोनों अपराधियों को हथियार गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया. एसडीपीओ ने बताया कि हत्याकांड में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस छापेमारी कर रही है.
मालूम हो कि बीते वर्ष 30 अक्टूबर की शाम जमीन विवाद में उपेंद्र मंडल के सगे भाई अशोक मंडल उर्फ फुदल मंडल ने उपेंद्र मंडल की गोली मारकर हत्या कर दिया था. घटना के दौरान बचाव करने आई उनकी पत्नी समुला देवी को भी पीठ में गोली मार दी एवं रेशमी कुमारी को सर पर बट से मारकर घायल कर दिया था. घटना की प्राथमिकी मृतक उपेंद्र मंडल की पुत्री रेशमी कुमारी के बयान पर दर्ज की गई थी. जिसमे उन्होंने अपने चाचा अशोक मंडल उर्फ़ फुदल मंडल सहित सात लोगों को नामजद किया गया था.