- पार्षदों ने ध्वनिमत से किया पारित
- बजट में शहरी गरीबों की सेवाओं पर 21.49 करोड़ रूपये किये जायेंगे खर्च, यह बजट का 27.7 फीसदी हिस्सा है
- नये भूमि क्रय पर पांच करोड़
- मार्केट कंप्लेक्स पर एक करोड़
- सामुदायिक भवन पर एक करोड़
- रैन बसेरा पर एक करोड़
- शवदाह गृह पर 80 लाख
- बेंडर जोन पर 90 लाख रूपये
- पुस्तकालय पर 20 लाख
- रोड एवं नाले के निर्माण पर कुल 13 करोड़
- पब्लिक लाइट पर दो करोड़
- इनडोर स्टेडियम पर तीन करोड़
- पार्क एवं ओपेन जिम पर 50 लाख
- डस्ट बिन क्रय पर डेढ़ करोड़
- सीसीटीभी कैमरा के लिए तीस लाख
- जलापूर्ति के लिए तीन करोड़ 20 लाख
नवगछिया नगर परिषद का आगामी वित्तीय वर्ष के लिए 86.78 करोड़ का बजट पेश किया गया है. जानकारी मिली है कि नवगछिया नगर परिषद कार्यालय स्थित सभा कक्ष में नवगछिया नगर के बजट को पारित करने को लेकर शुक्रवार को बैठक गयी थी. अध्यक्षता मुख्य पार्षद प्रीति कुमारी ने की. बैइक का संचालन कार्यपालक पदाधिकारी सुमित्रानंदन ने किया. बैठक में पटना से आये म्युनिसिपल फाइनांस एक्सपर्ट अमित वसाक और म्युनिसिपल आकाउंटेंट विनय कुमार के सहयोग से तैयार किये गये.
बजट को बोर्ड के सामने पेश किया गया, जिसे ध्वनिमत से वार्ड पार्षदों ने पारित कर दिया. बजट में नगर परिषद नवगछिया में वित्तीय वर्ष 2023 -24 का कुल अनुमानित आय 86.78 लाख रूपये का बजट रखा गया. जबकि कुल अनुमानित व्यव 73 करोड़ 19 लाख रूपये का उपबंध किया गया. इस प्रकार बोर्ड के समक्ष 13 करोड़ 59 लाख रूपये लाभ का बजट पेश किया गया. इस मौके पर प्रधान सहायक आलोक कुमार गुप्ता, प्रीतम कुमार, प्रभाकर कुमार, रंजीत कुमार, उपसभापति रश्मिरथी देवी, रंजीत भगत, नारेश्वर सिंह, ज्ञान सागर, अभिषेक रमण उर्फ टीएन यादव, खुशबू कुमारी, सुशीला देवी, अभिनंदन कुमार मौजूद थे.