


नवगछिया जीरोमाइल में महिंद्रा शो रूम के पास एक अज्ञात वाहन के चपेट में आ जाने से एक अज्ञात युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना के बाद तुरंत अज्ञात व्यक्ति को इलाज के लिये नवगछिया अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिये जेएलएनएमसीएच मायागंज रेफर कर दिया गया. घायल युवक के चेहरे में गंभीर जख्म है तो उसका हाथ बुरी तरफ से चोटिल हो गया है. घायल युवक घटना के बाद से लगातार अचेत था. मामला स्थानीय पुलिस के संज्ञान में है.
