


नवगछिया – नवगछिया व्यवहार न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता सदानंद सनगही का निधन गुरुवार को उनके पैतृक आवास पर हो गया. अधिवक्ताओं ने वरिष्ठ अधिवक्ता के निधन पर अधिवक्ता संघ भवन में एक शोक सभा का आयोजन किया है. जिसकी अध्यक्षता अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र नारायण मिश्र ने किया. जानकारी मिली है कि श्री सनगही 1963 से वकालत पेशे में थे. और उन्होंने 1986 से लगातार नवगछिया व्यवहार न्यायालय में अपना योगदान दिया है. अधिवक्ता के निधन पर शिव कुमार सिंह नूतन, अरुण कुमार साह, नंदलाल यादव रजनीश कुमार सिंह, देवेंद्र सिंह, शंभू नाथ सिंह, रविंद्र कुमार, अमित यादव समेत अन्य ने भी शोक संवेदना व्यक्त की है.
