नवगछिया टाउन फीडर में 12 बजे दिन से देर शाम तक बिजली नहीं आने से नवगछिया बाजार के व्यवसायियों व आमलोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. व्यवसायी सुमित कुमार का कहना है कि भीषण गर्मी में लगातार आठ-आठ घंटा बिजली काट लिया जाता है. इससे व्यवसाय भी प्रभावित होता है. कुछ दुकानदार के पास इनवर्टर होता है वह भी बैठ जाता है. बिजली नहीं रहने से जनरेटर से बिजली दी जाती हैं. इसमें रूपये अधिक लगते हैं.
अधिक समय तक बिजली नहीं आने से जनरेटर पर लोड भी बढ़ जाता है. लगातार जनरेटर चलने से ध्वनि व वायू भी प्रदूषित होती हैं. बिजली कट जाने से नवगछिया अंचल कार्यायल का आरटीपीएस कांउटर भी बंद रहा. आरटीपीएस काउंटर बिजली रहने पर ही काम करता है. आरटीपीएस कांउटर पर इनर्वटर खराब रहने के कारण केवल बिजली पर ही कार्य होता है. आरटीपीएस कर्मी कृष्ण कुमार ने बताया कि इनवर्टर खराब है. इस कारण छात्र का प्रमाण पत्र नहीं बन पाता है. बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता पवन कुमार ने बताया कि मकंदपुर चौक स्थित विद्युत उपकेंद्र के 11 केवी में कार्य होने के कारण 12 बजे दिन से बिजली काट दी गयी थी.