पूर्व मध्य रेलवे ने नवगछिया-बरौनी-कटिहार रेलखंड में चार जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया है. कटिहार से रांची और अमृतसर जाने वाली ट्रेन सहित ओखा से नाहरलागुन व गुवाहाटी-उदयपुर शामिल है. पूर्व मध्य रेलवे ने गाड़ी संख्या 05762/05761, 05734/05733 व 05616/05615 को अक्टूबर तक 09525/09526 दो सितंबर तक चलाने का निर्णय लिया है.
कटिहार – रांची स्पेशल ट्रेन
कटिहार-रांची के बीच गाड़ी संख्या 05762 कटिहार-रांची स्पेशल ट्रेन का परिचालन सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को किया जा रहा है. इसके परिचालन में अब और 17 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे 06 जुलाई से 26 अक्टूबर तक चलाने का निर्णय लिया गया है. इसी प्रकार रांची और कटिहार के बीच गाड़ी संख्या 05761 रांची-कटिहार स्पेशल ट्रेन का परिचालन प्रत्येक शुक्रवार को किया जा रहा है. इसके परिचालन में अब और 17 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे 27 अक्तूबर तक चलाने का निर्णय लिया है. कटिहार-अमृतसर स्पेशल ट्रेन के बीच गाड़ी संख्या 05734 कटिहार-अमृतसर स्पेशल ट्रेन का परिचालन प्रत्येक शनिवार को किया जा रहा है. इसके परिचालन में अब और 17 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे 28 अक्तूबर तक चलाने का निर्णय लिया गया है.
रेलवे बोर्ड ने गुवाहाटी-उदयपुर सिटी स्पेशल वीकेंड ट्रेन गुवाहाटी से हर रविवार को 6:15 बजे रवाना होगी, जो उदयपुर सिटी स्टेशन जायेगी. इस ट्रेन का परिचालन 29 अक्तूबर तक किया जायेगा. इसी तरह गाड़ी संख्या 05615 उदयपुर सिटी-गुवाहाटी स्पेशल हर बुधवार को खुलेगी, जिसका कामाख्या, अलीपुरद्वार, न्यूजलपाईगुडी, कटिहार, नवगछिया, बेगूसराय, बरौनी, समस्तीपुर मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, गोरखपुर, अयोध्या कैंट, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, ईटावा, आगरा कैंट, बांदीकुई, जयपुर, अजमेर, और भीलवाड़ा स्टेशन पर ठहराव दिया गया है. इस ट्रेन का परिचालन एक नवंबर तक होगा
ओखा से नाहरलागुन स्पेशल
ट्रेन सं 09525 प्रत्येक मंगलवार को ओखा से खुलेगी इस ट्रेन का परिचालन 29 अगस्त तक किया जायेगा. ट्रेन सं 09526 प्रत्येक शनिवार को नाहरलागुन से खुलेगी इस ट्रेन का परिचालन दो सितंबर तक किया जायेगा. चार महत्वपूर्ण ट्रेनों के परिचालन व ठहराव के लिए भाजपा जिला महामंत्री मुकेश राणा ने रेल मंत्री सहित पूर्व मध्य रेलवे, पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन का आभार प्रकट किया.