


नवगछिया न्यायालय परिसर से बाइक की चोरी हो गई. इस संबंध में पूर्णिया जिला के लक्ष्मीनिया निवासी राजकुमार मंडल के पुत्र पारस मंडल ने जानकारी देते हुए बताया कि केस की पैरवी करने के लिए नवगछिया न्यायालय आया था. न्यायालय परिसर में बाइक खड़ी कर अधिवक्ता से मिलने गया था. अधिवक्ता से मिलकर वापस आया तो बाइक की चोरी हो गई थी. नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही हैं.

