

नवगछिया : पुअनि कुमारी नीता को यातायात थानाध्यक्ष के पद पर से हटा कर नवगछिया महिला थाना का प्रभारी बनाया गया है. नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा ने बताया कि पुलिस केंद्र नवगछिया से यातायात थाना के पद पर नियुक्त किया गया था. उक्त जिलादेश में आंशिक संशोधन करते हुए पुअनि कुमारी नीता को यातायात के बदले महिला थाना का थानाध्यक्ष बनाया गया है.
