

नवगछिया के ऐतिहासिक मैदान कचहरी में नवगछिया बनाम खगड़िया (परबत्ता) के बीच फ्रेंडली मैच खेला गया। जिसमे नवगछिया के कप्तान देवकांत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम नें 25 ओवर में 141 रन बनाए जिसमे मुख्य रूप से पियूष यादव 43 रन, यश भगत 16, और अनुराज साह ने 13 रनो की पारी खेली। खगड़िया परबत्ता की तरफ से गेंदबाजी में साजन ने 3 विकेट लिए। 142 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी परबत्ता की टीम 58 रनों के कुल स्कोर पर ऑल आउट हो गई। नवगछिया की तरफ से गेंदबाजी में सचिन पांच ओवर में दो मेडन के साथ 4 विकेट लिए। वहीं देवकांत ने 5 ओवर में चार मेडन के साथ 2 विकेट लिए। इस तरह से नवगछिया की टीम 83 रनो से मैच जीत ली। मैच का मैन ऑफ द मैच सचिन को चुना गया । मैच के मुख्य अतिथि के रूप में नवगछिया के सचिव राजू दा मौजूद थे। नवगछिया के सचिव राजू गुरु का कहना था कि नवगछिया को लगातार प्रैक्टिस मैच मिलते रहेगा और जो खिलाड़ी लगातार प्रैक्टिस मैच में बेहतरीन खेलेगा उसे आगे के टूर्नामेंट में अवसर दिया जायेगा ।
