5
(1)

नवगछिया – बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की नवगछिया शाखा के तत्वावधान में प्रादेशिक महामंत्री योगेश तुलस्यान व संयुक्त महामंत्री घनश्याम अग्रवाल की अध्यक्षता में बाल भारती पोस्ट ओफिस रोड में स्कूली बच्चों के बीच में चित्र कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. यह प्रतियोगिता तीन ग्रुप में आयोजित की गई.

जिसमें ग्रुप ए विषय – मेरा भारत महान में 12 बच्चों ने, ग्रुप बी विषय – मेरे सपनों का भारत में 11 बच्चों ने तथा ग्रुप सी विषय – आत्मनिर्भर भारत में 5 बच्चों ने भाग लिया. टोटल 28 बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया. निर्णायक मंडल में प्रादेशिक महामंत्री योगेश तुलस्यान, संयुक्त महामंत्री घनश्याम अग्रवाल, बाल भारती विद्यालय के प्राचार्य नवनीत सिंह, प्रशासक डी पी सिंह, बाल भारती पोस्ट औफिस रोड के प्राचार्य मुरारी पंसारी ने काफी मेहनत व कुशल निर्णय द्वारा प्रतिभागीयों का अवार्ड घोषित किया.

जीते गए ग्रुप ए के प्रथम विजेता राधिका चौधरी, द्वितीय विजेता पलक केडिया, शिवांगी वर्मा, प्रज्ञा रुंगटा ग्रुप ए के प्रथम विजेता निश्का चिरानिया, द्वितीय विजेता रागिनी चौधरी व तृतीय विजेता दृष्टि अग्रवाल, नैन्सी शर्मा तथा ग्रुप सी के प्रथम विजेता ईशा मावण्डिया द्वितीय विजेता रिद्धि शर्मा व तृतीय विजेता प्राची चिरानिया को महामंत्री योगेश तुलस्यान, संयुक्त महामंत्री घनश्याम अग्रवाल, बाल भारती विद्यालय के अध्यक्ष पवन सर्राफ, उपाध्यक्ष अजय रुंगटा, मारवाड़ी सम्मेलन के भागलपुर प्रमण्डलीय उपाध्यक्ष विनोद केजरीवाल, शाखा अध्यक्ष दीनेश सर्राफ, मारवाड़ी महिला सम्मेलन की अध्यक्ष सीमा रूंगटा ने शिल्ड देकर सम्मानित किया.

शिल्ड अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन, नवगछिया शाखा के सौजन्य से प्रदान किया गया. पटना से आये श्री योगेश तुलस्यान ने कहा कि बच्चों में छिपी प्रतिभा को उभारने व उन्हें प्रोत्साहित करने का एक अच्छा प्रयास है, आगे भी शाखा को समय समय पर अन्य कार्यक्रम को करवाना चाहिए

. इस आयोजन में प्रमंडलीय सचिव दयाराम चौधरी, कोषाध्यक्ष प्रमोद केडिया, शिव पंसारी, सुभाष चंद्र वर्मा, अशोक सर्राफ, विवेक रुंगटा, कमलेश अग्रवाल, श्रीधर कुमार, रचित गाडोदिया, कमल टिबडेवाल, महिला सम्मेलन की सचिव अनुराधा पंसारी, उपाध्यक्ष कान्ता केजरीवाल, कोषाध्यक्ष लता गोपालका, सोनी सर्राफ, मीरा तुलस्यान, सुषमा अग्रवाल, अनिता सर्राफ, कुसुम मुनका, बीना अग्रवाल, मंजू केडिया व अन्य की उपस्थिति सराहनीय रही.

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: