4
(8)

नवगछिया। बिहार को मिले पहले वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रायल के बाद मंगलवार को नवगछिया में ठहराव हुआ । बरौनी-कटिहार रेलखंड के बीच प्रमुख नवगछिया रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को न्यु जलपाईगुड़ी से पटना के बीच चलने वाली महत्वपूर्ण ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस के पहुंचने पर भाजपा व जदयू के कार्यकर्ताओ ने पुष्प वर्षा से ट्रेन का स्वागत किया। वही ट्रेन चालक एवं गार्ड को फूल माला पहनाकर स्वागत करते हुए मिठाई खिलाई। मौके पर गोपालपुर विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर विशेष रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष, जदयू जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती, रेलवे सलाहकार सदस्य मुकेश राणा, नगर अध्यक्ष कौशल जायसवाल, युवा जदयू जिलाध्यक्ष आशीष कुमार, हिंमाशु भगत, प्रवेश यादव, रंजीत झा, मनोरथ सिंह, विक्रम कुमार, प्रशांत कन्हैया, अजित पटेल सहित स्टेशन अधीक्षक एनके तिवारी, डीसीआई मुकेश कुमार, नवगछिया आरपीएफ इंस्पेक्टर मृणाल कुमार, रामबालक यादव सहित आरपीएफ़ व अन्य कई रेलकर्मी उपस्थित रहे। विधायक गोपाल मंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन एवं नवगछिया स्टेशन पर ठहराव के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नवगछिया सहित भागलपुर के लोगो को पटना और न्यु जलपाईगुड़ी जाने में काफी आसानी होगी। रेलवे सलाहकार सदस्य मुकेश राणा ने बताया कि नवगछिया स्टेशन जो पहले डी श्रेणी में आता था इस स्टेशन को तत्कालीन सासंद शहनवाज हुसैन ने आदर्श स्टेशन का दर्जा दिलाते हुए नवगछिया में राजधानी एक्सप्रेस जैसी महत्वपूर्ण ट्रेन का ठहराव कराया। जिससे नवगछिया स्टेशन के आय में वृद्धि भी हुई। नवगछिया स्टेशन अमृत भारत स्टेशन के तहत विकास की राह पर अग्रसर है। अब वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव नवगछिया में होना काफी सराहनीय कदम है। 14 मार्च से इस ट्रेन का नियमित परिचालन होगा। यह ट्रेन न्यु जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन से सुबह 5:15 में खुलेगी जो किशनगंज और कटिहार के बाद नवगछिया स्टेशन सुबह 8:35 में पहूँचेगी। पटना दोपहर 12:10 में पहुंच जाएगी। पटना से यह ट्रेन दोपहर 1:00 बजे खुलेगी जो नवगछिया संध्या 4:33 मे आएगी। रात्रि 8:00 बजे न्यु जलपाईगुड़ी स्टेशन पहुंच जाएगी। जिलाध्यक्ष मुक्तिनाथ सिंह निषाद ने कहा कि इस ट्रेन के परिचालन और नवगछिया में ठहराव से यहा के व्यवसायी वर्ग को काफी लाभ होगा। जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी भारती ने रेल मंत्रालय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का नवगछिया में ठहराव होने से लोगो में काफी खुशी है।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 4 / 5. Vote count: 8

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: