5
(1)

नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र के सभी प्रखंड क्षेत्रों में गुरुवार को ईद का त्यौहार शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। नवगछिया नगर परिषद के मनियामोर, मुमताज मोहल्ला, मखाताकिया, उजानी, समेत नवगछिया क्षेत्र के सभी ईदगाह व मस्जिदों में ईद का नमाज अदा किया गया । वहीं इस संबंध में नागरिक विकास समिति के मो० जफर अंसारी नें बताया कि इस्लाम धर्म में ईद से पहले रमजान के पूरे महीने में रोजा रखा जाता है, और सभी लोग इबादत करते है, इस्लामी क्लैंडर हिजरी के मुताबिक, एक महीने 29 या 30 दिनों का होता है। हर साल ईद- उल- फितर का त्योहार बड़े ही धूम – धाम से मनाया जाता है। ईद के खास मौके पर लोग जश्न मानते हैं, एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद कहते हैं। मौके पर नागरिक विकास समिति भागलपुर के सदस्य सह मुमताज मोहल्ला नवगछिया निवासी मो० जफर अंसारी शौकत अंसारी अतहर अंसारी शाहिद अंसारी गुलाम अली अंसारी गुलफराज़ अंसारी सोहेल अंसारी और भी लोग मौजूद थे .

बिहपुर प्रखंड के सभी मस्जिदों में 8:30 से 9:30 बजे के बीच ईद की नमाज पढ़ी गई। बिहपुर के ऐतिहासिक ईदगाह के मैदान में दिन के 9:00 बजे ईद की नवाज पढ़ी गई। लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। मौके पर घरों में सेवेई, मिठाई खिलाकर पर्व में मिठास भी बढ़ा दिया। वहीं बिहपुर बीडीओ सत्यनारायण पंडित, अंचलअधिकारी लवकुश कुमार, बिहपुर थाना अध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर व झंडापुर थाना अध्यक्ष मनोज कुमार ने भी लोगों को ईद की बधाई दी। इधर बिहपुर खानका में हर साल की तरह इस साल भी ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया मौके पर बिहपुर खानका ए आलिया फरिदिया मोहब्बतिया के .

सज्जादानशी हजरत अली कौनैन खॉ फरीदी एवं नायव सज्जादानशीं हजरत मौलाना अली शब्बर खॉ फरीदी ने कहा कि ईद का त्योहार एकता भाई चारे का पैगाम देता है। ईद की नमाज से खुदा अपने बंदों को इमान की राह पर चलने की ताकत देता है। वहीं जमालपुर मस्जिद सहित ईदगाह के मैदान पर पूर्व सरपंच राधाकृष्ण सिंह, अलख निरंजन पासवान, जिप सदस्य मोइन राइन, मुखिया मनोज लाल, रविंद्र यादव, उपप्रमुख एनामुल हक, पंसस अमन आनंद, हजरत मौलाना अबूसालेह फरीदी, कर्रार खॉ, हजरत फैजान फरीदी, रहबर खॉ, रहनुमा खॉ, हाफिज काडी तारीक अनवर, गुलाम पंजतन, जामिद खॉ, मेहरबान फरीदी, बबलू आलम, सददाम, गुफरान आदि ने भी लोगों को ईद की मुबारकबाद दी।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: