


नवगछिया अनुमंडल के मदन अहिल्या महिला काॅलेज प्रांगण में कार्यकर्ताओं ने विकासार्थ विद्यार्थी के तत्वावधान मेंं पक्षी मित्र अभियान चलाया. अभाविप कार्यकर्ता कुसुम ने बताया कि इस अभियान के तहत चिड़ियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था की गयी. अभाविप के काॅलेज अध्यक्ष सह नगर सह मंत्री साक्षी भारद्वाज ने बताया कि तेज धूप को देखते हुए हम सभी अभाविप कार्यकर्ताओं ने पक्षी मित्र अभियान की शुरुआत अपने काॅलेज कैंपस में किया है. आगे हम सभी अपने-अपने गांव में इस अभियान को तेज करेंगे. मौके पर कुसुम, दीक्षा, निक्की, सोनम, सोनाली, आरती, भवानी, शिवानी, सिखा, प्रिया मौजूद थी.

