रास्ता व सड़क के लिए पंद्रह वर्षों से ग्रामीण कर रहे संघर्ष
नवगछिया। बिहार सरकार बिहार वासियों की सुविधा व जरूरतों को देखते हुए सौ से अधिक आबादी वाले टोले व कस्बों तक सड़क बनाने की घोषणा कर रही है लेकिन भागलपुर जिले के नवगछिया नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या- 8 में वर्षों से आजतक सड़क व नाली नही बनना उनके घोषणाओं की पोल खोल रही है। नवगछिया नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत नयाटोला नवगछिया वार्ड संख्या – 8 में निवास करने वाले दर्जनों ग्रामीणों द्वारा एक अदद रास्ता व सड़क के लिए पिछले पंद्रह वर्षों से स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारी से लेकर अनुमंडल व जिला के अधिकारियों को आवेंदन देकर वर्षों से व्याप्त रास्ते की समस्या के निदान का गुहार लगाया। परंतु वार्ड संख्या 8 के ग्रामीणों की यह फरियाद शायद प्रशासनिक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के कानों तक नही पहुंची जिस कारण वार्ड 8 के ग्रामीणों में शासन प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के प्रति रोष व्याप्त है। ग्रामीण शांतिभूषण कुमार, महेंद्र प्रसाद सिंह, शशिधर कुमार, रविरंजन कुमार, हरिलाल राय, मो शमशेर, मो रुस्तम, मो नौसाद, मुन्ना मंडल, मुकेश पंडित, सुधीर पंडित, नीलम खातून ने बताया कि नवगछिया एसपी कोठी के समीप स्थाई रूप से निवास करने वाले सभी जाति धर्म के दो दर्जन से अधिक परिवार के सैकड़ों लोग करीब 60 वर्षों से घर बनाकर परिवार के साथ रह रहे है। हमलोगो को मुख्य मार्ग तक आने-जाने के लिए कोई सड़क नही है।
एम्बुलेंस, दमकल एवं अर्थी निकलने का कोई रास्ता नही है , मोहल्ले से पश्चिम, बगल में पथ निर्माण विभाग का जमीन है। बरसात के समय मे ग्रामीणों को भारी जलजमाव से जूझना पड़ता है। जिससे इनका जन जीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है। ग्रामीणों ने मांग किया है कि एनएच 31 बद्री बाबू के पेट्रोल पंप के सीधा उत्तर कुंजबिहारी सिंह के घर रेलवे सड़क तक सड़क एवं नाली की सख्त आवश्यकता है। यह सड़क एवं नाली बन जाने से ग्रमीणों की समस्याओं का समाधान हो जाएगा। उक्त सड़क बनने से पथ निर्माण विभाग को भी अपने ऑफिस (जगह) पर आने-जाने में सुविधा होगी। ग्रामीणों ने भागलपुर सांसद अजय मंडल को भी इस समस्या समाधान को लेकर आवेंदन दिया है, लेकिन सांसद का सिर्फ आश्वासन ही ग्रामीणों को मिला। जिससे ग्रामीण संतुष्ट नहीं है। ग्रामीणों ने कहा यह सड़क हम लोगो के निकासी का एकमात्र रास्ता है। ग्रामीणों ने नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी एवं जिला पदाधिकारी से सड़क औऱ नाली बनाने के लिए अनापत्ति पत्र ( एनओसी) देने की मांग की है। इस संबंध में नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी एवं जिलाधिकारी से संपर्क असफल रहा।